Download Stashcook Now. Get the best meal planning app for your family.

Samose recipe by Soniya Verma in Hindi at BetterButter Recipe

Samose recipe by Soniya Verma in Hindi at BetterButter recipe
BetterButter

Cook Samose in the comfort of your home with BetterButter. Tap to view the recipe in Hindi!

Ingredients

1 किलो उबले हुए
1 कप उबले हुए मटर
7 से 10 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1 कप हरा धनिया बारीक कटा हुआ
2 चम्मच अदरक बारीक कटी हुई
1 बड़ा चम्मच सफेद नमक
1 चम्मच काला नमक
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 बड़े चम्मच सौंफ धनिया पाउडर
1 चम्मच अमचूर पाउडर
1 चम्मच छोले का मसाला
1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
1 छोटी चम्मच अनारदाना पाउडर
5 से 7 चम्मच तेल
हींग
जीरा
1 किलो मैदा
2 बड़ा कप तेल
1 बड़ा चम्मच नमक
1 कप पानी

Method

1
सबसे पहले मैदा में नमक और तेल अच्छे से मिलाएं l
2
जरूरत के मुताबिक थोड़ा पानी डाल कर कड़ा गूंध लें और उसके बाद उसे ढक कर रख लें l
3
अब ऐक कढ़ाई में तेल गरम कर लें अब हींग जीरा का तड़का लगा लें l
4
अब उबले आलू को छीलने के बाद हाथ से फोड़ कर कढ़ाई में डाले l
5
सभी मसाले मिलाकर अच्छे से भून लें l
6
अब जब आलू भून जाए तब उसको ठंडा होने दें l
7
अब मैदा को अच्छे से दोबारा गूंध लें l
8
अब कढ़ाई में डालड़ा घी गरम करें l
9
मैदा की मोटी लोई तोड़ कर थोड़ा सूखा मैदा लगा के लम्बा बेल लें l
10
उसको बीच से काट लें l
11
तिकोना मोड़ ले पानी से किनारे चिपका दें l
12
आलू की भरावन करें l
13
ऊपर से भी पानी से चिपका दें l
14
सभी समोसे को भरने के बाद तलना शुरू करें l
15
आंच धीमी कभी मध्यम ही रखें l
16
धनिया की चटनी या सॉस के साथ परोसें l

© Copyright 2024 Stashbox Ltd. All rights reserved.